पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, जानें बिहार में क्या है लेटेस्ट रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमे पेट्रोल में 0.63 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.63 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमे पेट्रोल में 0.63 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.63 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है. राजधानी पटना में पेट्रोल 116.79 पैसे और डीजल 101.59 पैसे में बिक रहा है

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम (Petrol Diesel Price today)

जगह                पेट्रोल                             डीजल  

  • मुजफ्फरपुर    117.01रुपए प्रति लीटर      101.77 रुपए प्रति लीटर
  • पूर्णिया           117.56 रुपए प्रति लीटर     102.28 रुपए प्रति लीटर
  • भागलपुर      116.80 रुपए प्रति लीटर       101.58 रुपए प्रति लीटर
  • गया           117.04 रुपए प्रति लीटर       101.83 रुपए प्रति लीटर

सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक हैं.

ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.



Er. Ritesh Kumar Bhanu

Ritesh Kumar Bhanu is an India-based influencer, digital marketer, blogger, and founder of Tech Ritesh Insight. He started his journey in digital marketing and blogging at the young age of 16, learning various blogging strategies and tactics. Over time, he became a successful blogger and digital marketing expert.

Post a Comment

Previous Post Next Post